लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 के तीसरे मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी विजयी।

0
241



गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप का तीसरा मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर विवेक क्रिकेट अकादमी और अजंता क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि अपने समय के वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमांत सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी ने चंदन के (32 रन) एवं अरुण के 15 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 124 रनों का स्कोर खड़ा किया | विवेक क्रिकेट अकादमी के तरफ से देवेश ने 3 तथा पृथ्वी एवं अंगद ने 2-2 और आशीष व भावित ने 1-1 विकेट लिया | 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विवेक क्रिकेट अकादमी की टीम अर्जुन (25) तथा समृद्ध सिंह के 23 रनों की बदौलत मैच के 1 गेंद शेष रहते 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 128 रन बनाकर 1 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया | अजंता क्रिकेट अकादमी के राजू एवं नितेश ने 2-2 तथा विक्की ने 1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | देवेश को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ उमेश चंद्र राय, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, मो0 आरिफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, संजय राय, मो० सकिल, मबूल गौहरी, वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, शहंशाह खान अश्वनी राय, पवन राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here