Friday, April 26, 2024
spot_img
HomebharatUttarakhandजोशीमठ के बाद चमोली के घरों में आने लगी दरार

जोशीमठ के बाद चमोली के घरों में आने लगी दरार

कर्णप्रयाग, (उत्तराखंड)। जोशीमठ के डूबने की आशंका के बीच अब कर्णप्रयाग के कुछ घरों में नई दरारें दिखाई दी हैं।चमोली जिले में कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर में कुछ घरों में ताजा दरारें देखी गयी। इससे पहले सोमवार को सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जोशीमठ के आसपास के गांवों में भी ऐसे ही हालात हैं। सितारगंज के विधायक बहुगुणा ने कहा कि ‘मुझे जोशीमठ के आस-पास के गांवों के बारे में ऐसी ही स्थिति से जूझने के बारे में फोन आए हैं. मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी जाएगी।

जोशीमठ और कर्णप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कई और इलाकों में भी जमीन खिसकने और धंसने का खतरा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट के कारण श्रीनगर-गढ़वाल में भी भू-स्खलन का खतरा है, लोगों ने इसके खिलाफ विरोध भी जताया था. इसी तरह आल वेदर रोड पर कई ऐसी जगहें हैं, जिनको प्रशासन ने पहले ही डेंजर जोन घोषित कर रखा है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ डेंजर जोन एक ऐसा ही खतरनाक इलाका है. जहां बारिश के समय भू-स्खलन का खतरा हमेशा रहता है. प्रशासन ने नरकोटा के करीब भी कई डेंजर जोन की पहचान की है, जो बारिश के समय चारधाम यात्रा के रास्ते पर समस्या का कारण बनते रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड के कई इलाकों में जोशीमठ जैसी आपदा का खतरा मंडरा रहा है। ( स्रोत : न्यूज 18)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular