डा० राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश पुलिस मुखिया का भार

0
306

तत्काल खबर

लखनउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक डा० राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश पुलिस मुखिया का अतिरिक्त भार दिया गया है। समाचार दिये जाने तक पद ग्रहण करने कार्यालय पहुँच चुके थे। इसके आदेश अभी कुछ दे पहले बी.डी.पाल्सन ( प्रधान प्रमुख सचिव ) द्वारा जारी किया गया है। इनके अतिरिक्त डीजी कारागार आनंद कुमार को कोऑपरेटिव,विजय कुमार को अतरिक्त सतर्कता का चार्ज,ऍम के बसाल PCL,प्रशांत कुमार को क़ानून व्यवस्था के साथ EOW का चार्ज,एस एन साबत कारागार दिया गया है।

अभी और भी बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्र की माने तो आईपीएस आलोक सिंह बन सकते हैं एडीजी इंटेलिजेंस,डीजी स्तर के ऑफिसर को ही इंट देने की कवायद की गई थी असमर्थता जताई गई,बाकी आदेश होने तक कुछ भी संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here