यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रायें हुईं सम्मानित,डीएम के हाथों पुरस्कृत होकर चहकीं बच्चियां

0
245

परिषदीय विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के चौदह चौदह मेधावी बच्चे चयनित

गाजीपुर 08 मई, 2023 (सू0वि0)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित परिषदीय (हाईस्कूल/इण्टर) परीक्षा-2023 दिनांक-16 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक (प्रात पाली 09.00 बजे से 11.15 तक एवं साथ पाली-02ः00 बजेसे 05.15 तक) सम्पन्न हुयी।
उक्त परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरांन्त दिनांक 25.04.2023 को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा फल घोषित किया गया है, जिसमें जनपद-गाजीपुर के हाईस्कूल में 05 एवं इण्टर में 03 परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टाप-10 में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम उज्जवल किया। साथ ही जनपद में हाईस्कूल का प्रतिशत 91.45 तथा इण्टरमीडिएट में 71.04 प्रतिशत रहा। उक्त के क्रम में प्रदेश स्तर पर एवं जनपद स्तर पर प्रथम 10 रैंक में स्थान प्राप्त करने वाले (14 हाईस्कूल एवं 14 इण्टरमीडिएट) छात्र/छात्राओं, एवं उनके प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं अभिभावकगण को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राईफल क्लब सभागार गाजीपुर में प्रदेश में प्रथम स्थान पाये जाने पर छात्र-छात्राओं को प्रशिस्त पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हाई स्कूल छात्रा प्रदेश मे छठवां स्थान खुशी जायसवाल एच.एस.इण्टर कालेज देवकली, 97.17 प्रतिशत  सतवा स्थान आचल तिवारी 97.00 प्रतिशत पी.टी.एम.एम.एम.इण्टर कालेज सिखड़ी, आठवां स्थान प्रियान्शु शर्मा 96.83 प्रतिशत  विन्देश्वरी उत्तर माध्यमिक विद्यालय टड़वा मु0बाद, नौवां स्थान पर स्मृति विश्वकर्मा 96.67 प्रतिशत आदर्श बौद्व इण्टर कालेज छावनी लाईन गाजीपुर दशवां स्थान श्रेया प्रजापति 96.50 प्रतिशत सी.पी.आई. उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिजौरा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इण्टर के छात्र/छात्राओ द्वारा प्रदेश में पॉचवे स्थान पर ज्योति यादव 96.60 पी.टी.एम.एम.एम.इण्टर कालेज सिखड़ी, नौवा स्थान पर 2 छात्रो में स्वेता तिवारी 95.80 पी.टी.एम.एम.एम.इण्टर कालेज सिखड़ी, एवं दानिश अंसारी 95.80 स्वामी आत्मानन्द इण्टर कालेज टोडरपुर अंक प्राप्त कर प्रदेश में एवं जनपद में भी रोशन किया। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद के छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा जनपद सख्या में गाजीपुर का नाम हर वर्ष की तरह आगे रहे। गाजीपुर का नाम रोशन करते रहे यही मेरा आशिर्वाद है। मन लगाकर पडे़ और एक अच्चे अधिकारी के रूप में नाम रोशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here