Thursday, September 28, 2023
spot_img
Homeghaziabad"त्यागी भूमिहार समाज" के साथ आने के बाद से वार्ड 61 प्रत्याशी...

“त्यागी भूमिहार समाज” के साथ आने के बाद से वार्ड 61 प्रत्याशी “हेमा भट्ट” को मिल रहा है भारी जन समर्थन

क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी हेमा भट्ट को मिला सर्वसमाज का साथ, लोगों ने 11 मई को कार के सामने वाला बटन दबाकर कर परिवारवाद को उखाड़ फेंकने की करी बात

गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख़ नजदीक आने के साथ ही जनपद में चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। इस कड़ी में गाजियाबाद नगर निगम के वसुंधरा क्षेत्र के वार्ड 61 से निर्दलीय प्रत्यशी हेमा भट्ट द्वारा सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर के एक विशाल रैली निकाली गई, इस रैली में हजारों की संख्या में वार्ड 61 के सम्मानित क्षेत्रवासियों ने भाग लिया, रैली के दौरान उन्हें आम जनमानस से अभूतपूर्व जन समर्थन मिला। वार्ड 61 की लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्यशी हेमा भट्ट ने बड़ी संख्या में मतदाताओं का प्यार व स्नेह देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मानित देवतुल्य मतदाताओं के जन समर्थन के बलबूते ही आज वार्ड 61 का चुनाव एकतरफा उनके पक्ष में हो गया है, आज वार्ड के सम्मानित नागरिकों ने दिखा दिया है कि उनके सामने जनता अब किसी प्रत्याशी को चुनावी रणभूमि में टिकने नहीं देगी। हेमा भट्ट ने कहा कि 2ए, 2बी, 2सी, 4ए, 4बी, 4सी, सेक्टर 6 व सेक्टर 10 के वार्ड के हिस्सों में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाओं ने अबकी बार परिवर्तन के लिए वोट देने के लिए उनके समर्थन का निर्णय लिया है। चुनाव प्रचार के दौरन उन्होंने कहा कि वार्ड 61 की जनता विकास नाम पर व परिवारवाद के नाम ठगे जाने से बेहद आक्रोशित है , जिसके चलते ही जनता आज मेरे पक्ष में खुलकर खड़ी है। इस दौरान हेमा भट्ट ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाया कि चुनाव जीते ही स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करने के लिए ठोस पहल करेंगी और साथ ही साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। पार्कों में ओपन जिम की भी व्यवस्था की जाएगी। इस रैली के दौरान त्यागी भूमिहार समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, जाट समाज, वैश्य समाज, ठाकुर समाज, जाटव समाज आदि के साथ-साथ उत्तराखंड के लोगों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया और आगामी 11 मई को कार के निशान वाला बटन दबाकर हेमा भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में त्यागी भूमिहार समाज की तरफ से विरेंद्र प्रताप त्यागी, विपिन त्यागी, विनीत त्यागी, अवनीश त्यागी, प्रिंस त्यागी, आदित्य त्यागी, विवेक त्यागी, अश्वनी त्यागी, संदीप त्यागी, विशाल त्यागी, दीपक त्यागी आदि सहित सैकड़ों गणमान्य क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विरेंद्र प्रताप त्यागी ने कहा कि हेमा भट्ट को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन वार्ड 61 में बदलाव की ओर स्पष्ट संकेत दे रहा है, इस अवसर पर उपस्थित सभी कॉलोनी वासियों ने आश्वसन दिया कि इस बार हम सभी हेमा भट्ट को भारी बहुमत से जिताएगें। वार्ड 61 के चहुमुखी विकास के लिए हेमा भट्ट के समर्थन में इस दौरान विभिन्न समाज के स्थानीय मतदाता लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे स्थानीय मतदाताओं कमल बिष्ट, कुमार सिंह रावत, बलवंत सिंह कन्याल, मीना बिष्ट, वत्सल त्यागी, विकास त्यागी नीरज त्यागी, परितोष त्यागी अमित त्यागी, शेखर त्यागी, तुसार शर्मा, विपिन जोशी आदि मौजूद रहे। इस दौरन बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular