अंडर -23 महिला वर्ग का ट्रायल 24 से कमला क्लब कानपुर में।

0
296


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला अंडर 23 का ट्रायल कमला क्लब में दिनांक 24 को रखी गयी है।

गाजीपुर मंडल से चयनित जो 5 खिलाड़ी हैं उनका नाम क्रमश – काजल चौरसिया , सपना कुमारी , सरिता राज , श्रुति सिंह , कुमारी खुशबू है। ये सभी लड़कियां कमला क्लब में सुबह 8 बजे अपना रिपोटिंग करेंगी और उन्होंने इन बच्चो से कहा की अनुशासन में रहकर अपना बेस्ट खेल प्रदर्शन दिखाए व हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here