मेट्रो से सफर करके महाबल मिश्रा की सरलता के कायल हुए लोग

0
240

पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा मेट्रो से सफ़र करके उत्तम नगर मीटिंग के लिए पहुँचे।

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है, अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनावी समर में पूरी ताकत झौंक रखी है। उसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा मेट्रो से सफ़र करके उत्तम नगर मीटिंग के लिए पहुँचकर के जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

मेट्रो में सफर के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने युवाओं से चुनावों पर वार्तालाप करते हुए इंडिया गठबंधन के पूर्व कार्यों का आभार व्यक्त किया और केंद्र सरकार एवं क्षेत्र के मौजूदा सांसद की बिगड़ती व्यवस्था पर कड़ी आलोचना की।

इस अवसर पर महाबल मिश्रा ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए भविष्य में मेट्रो का पश्चिमी दिल्ली में विस्तार करने और हर कोने तक पहुँचाने का भी वादा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here