बालक वर्ग में शहजाद अंसारी, आजाद अंसारी, रितेश चौधरी व बालिका वर्ग में करिश्मा, पूजा, हिमांशु कुमारी विजेता
गाजीपुर। सायर में आज रविवार को सामान्य ज्ञान और खेल कूद प्रतियोगिता जा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए इन्होनें कहाकि खेल से ही खिलाड़ियों की पहचान होती है। उन्होंने बिना नाम लिए ही क्षेत्रीय विधायक एवं बीएसपी प्रत्याशी पर जमकर कटाक्ष किया। गांव के विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा। जहां कोरोना काल में सभी लोग बिना काम के हो गए तो उसमें भी अपनी जान जोखिम में डालकर किसान खेती में लगकर लोगो के पेट भरने का काम किया। इन्होनें कहाकि अगर मौका मिला तो शायर में कर्मनाशा पुल बनवाकर सबसे पिछड़े गांव को सबसे अगले गांव के रूप में बदलूंगा। बेटा एक घर को रोशन करता तो बेटी दो घरो को रौशन करती है।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बालक वर्ग में शहजाद अंसारी, आजाद अंसारी, रितेश चौधरी बालिका वर्ग में करिश्मा, पूजा, हिमांशु कुमारी विजेता रही।प्रतियोगिता में हुए 100 मीटर बालक वर्ग में अजित यादव प्रथम, धीरेन्द्र यादव द्वितीय, सन्दीप तृतीय, बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, चांदनी चौधरी द्वितीय, साक्षी तृतीय, 200 मीटर में क्रमशः सुरेंद्र पाल, चंदन, अनीश, 400 मीटर में क्रमशः वीरेंद्र, हिम्मत, संतोष, बालिका वर्ग में नेहा, अंतिमा, नीलम, 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में क्रमशः कंचन, हेमलता, लक्ष्मी, लंबी कूद प्रतियोगिता में धीरेंद्र, अभिषेक, चंदन, ऊची कूद में सन्दीप पाल, सुदिष्ट राजभर, आशुतोष राजभर, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रीति चौधरी, शिखा, ज्योति, बालक वर्ग में अंकित कुमार, रूदल यादव, अमित यादव विजेता रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका सेराज अंसारी, विजेंद्र राजभर, नीबू लाल यादव, संचालन कृपाशंकर यादव एवं अनुज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक डॉ अशोक सिंह यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मोतीलाल सूबेदार, संतोष यादव, उमा शंकर, बजरंगी चौधरी, जवाहर पाल, अजय वर्मा, सत्य नरायन यादव, सरफराज अंसारी, राजेश यादव, घनश्याम राम, दीनानाथ कुशवाहा, इंदल कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।