जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र व जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में ग्राम व पोस्ट – अरखपुर,थाना – जंगीपुर में बैठक आयोजित की गई। आज के इस बैठक में श्री गुर्जर ने कहा कि आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में जारी राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिला गाजीपुर में सघन अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर से एक लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे। श्री गुर्जर ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में देश और उत्तर प्रदेश से प्राप्त हस्ताक्षरित पत्र को लेकर संगठन के हजारों कार्यकर्ता और आम जनता सहित 23 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे और उनसे इस कानून को अविलंब बनाने एवं लागू कराने का आह्वान करेंगे।
इस अवसर पर नंदू तिवारी, राधा रमण तिवारी, श्रवण पांडे, ज्ञान शील त्रिपाठी, विवेक शील त्रिपाठी, राहुल, अनिल सिंह, चंद्रमा सिंह, सोहन यादव, नन्हे यादव, विपिन यादव, गोवर्धन तिवारी व पप्पू तिवारी एवं अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।