Saturday, June 10, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurॐ श्री बक्शु बाबा एकेडमी द्वारा नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज रेवतीपुर के...

ॐ श्री बक्शु बाबा एकेडमी द्वारा नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज रेवतीपुर के मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रेवतीपुर। स्थानीय गांव में शुक्रवार को ओम श्री बक्शु बाबा एकेडमी के तत्वधान में नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवक एवं युवतियां ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय एवं समाजसेवी सच्चिदानंद राय चाचा ने फीता काटकर किया।

बालक वर्ग में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुहवल गांव निवासी दीपक यादव प्रथम रहे वही अवकल निवासी पवन कुमार राजभर द्वितीय है वही तृतीय खंडवल निवासी अमित यादव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग के 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रेवतीपुर निवासी वर्तिका पांडे प्रथम तथा रेवतीपुर निवासी विदुषी पांडे दूसरे स्थान पर रहे वही गाजीपुर की रिंकी यादव तीसरे स्थान पर रहे इस दौरान सच्चिदानंद राय चाचा ने कहा कि गांव के तथा क्षेत्र के विकास में यह आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है वही इस आयोजन से क्षेत्र के युवाओं का विकास होगा। वही समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक विनोद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा युवा अपने दौड़ पर ध्यान रखें ऐसा आयोजन हर 3 महीने के भीतर एक कराया जाएगा ताकि आने वाले समय में इस क्षेत्र के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में अर्धसैनिक बल तथा सेना में जा सके। वही मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय एवं विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद राय चाचा ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कृष्ण कुमार सिंह, शिवम पाण्डेय, पंकज राय, विजय शंकर पाल, मेहरूदिन, राधेश्याम, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जन्मेजय चौरसिया एवं डॉक्टर नीरज नंद ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular