गाजीपुर । नगर निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों के बिक्री आज दुसरे दिन बुद्धवार को कुल 345 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 65 व सदस्य पद के लिए 280 शामिल है।
सूचना विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि गाजीपुर, मुहम्मदाबाद व जमानियां में अध्यक्ष पद के लिए क्रमशः 06:09:11 नामांकन पत्र व सदस्य के लिए क्रमशः 54:44:54 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
इसी तरह सैदपुर, बहादुरगंज व जंगीपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए क्रमशः 05:12:00 व सदस्य पद के लिए क्रमशः 18:31:26 नामांकन पत्रों की खरीददारी की गयी। सादात नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 06 व सदस्य पद के लिए 22 तथा दिलदानगर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु 14 व सदस्य पद हेतु 31 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।