Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeDharm Karmमाघमेला को लेकर प्रशासन की कवायद शुरू

माघमेला को लेकर प्रशासन की कवायद शुरू

तीन हजार पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

स्टाल और शिविर की अनुमति नहीं

प्रयागराज। अगले साल प्रयागराज में होने जा रहे माघ मेले को लेकर अभी से तैयारी शुरु हो गयी है। मेला में इस साल स्टाल और शिविर लगाने पर मनाही रहेगी। कोरोना के चलते इसबार एतिहातन लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी लगाये जाएगें। पिछले सालों की तरह इस साल मेले में स्टॉल या शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

माघ मेले के नोडल अधिकारी के अनुसार, मेला स्थल पर 3,000 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही स्नान के मुख्य दिनों में भीड़ बढ़ने पर इस संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि कल्पवासियों के शिविरों के बीच पर्याप्त दूरी रहे।कल्पवासियों के शिविर एक महीने के लिए लगते हैं और यहां आने वाले प्रत्येक आगंतुक को भी कोविड के मानदंडों का पालन करना होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज रेंज के आईजी ने कहा, भीड़ को प्रबंधित करने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से यहां 13 पुलिस स्टेशन और 36 चौकियां भी स्थापित की जाएंगी।हमने संभावित आबादी वाले क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए आईटी विशेषज्ञों की मदद लेने की भी योजना बनाई है।

आईजी ने कहा, मेला पुलिस कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए सेक्टर बनाकर सुरक्षा चक्र सक्रिय रहेगा। और अर्धसैनिक बल के जवानों सहित अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया जाएगा।इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को पड़ोसी जिलों से बुलाया गया है.

कुम्भ मेला की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे kumbh.co.in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular