बिहार के मजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेता आमिर खान सहित कई क्रिकेटर पर गेमिंग एप के बहाने जुआ को बढ़ावा देने के आरोप में परिवाद दर्ज कराया गया है। फिल्म अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, हार्दिक पांड्या पर आरोप हैं कि ये गेमिंग एप के बहाने युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। सामजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में इन सभी सेलिब्रिटी के खिलाफ परिवाद दायर कर आरोप लगाया है कि ऑनलाइन गेमिंग एप जिसमें MPL, ड्रीम 11 जैसे गेमिंग एप को प्रमोट कर ये देश के युवाओं को जुए की लत में धकेलने का काम कर रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए योग्य माना है और इसपर अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। फिल्म अभिनेता आमिर खान क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सौरभ गांगुली पर धारा 292, 293, 294, 406 और 420 के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है।