“शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु हमेशा तत्पर”

0
148

महिला/छात्रा कल्याण हेतु विभिन्न सरकारी योजनाएं-सूचना एवं परिचय संगोष्ठी ।
(मुख्य वक्ता :संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी) बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग गाज़ीपुर ।
स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जो छात्राओं को वित्तीय सहायता देने हेतु प्रदान की जाती हैं जैसे कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा अन्य बहुत सी योजनाएं उनके बारे में जागरूक किया गया तथा इस हेतु जानकारी प्रदान की गई ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार राय ने संजय कुमार सोनी का आभार प्रकट किया तथा प्रोफेसर डॉक्टर ए एन राय जी ने इस संगोष्ठी के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे इस कार्यक्रम का सफल संचालन हो सका संगोष्ठी की संचालिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कंचन सिंह ने बताया कि हमारा महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु हमेशा तत्पर रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत इन सभी की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान करवाया जाता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके ।कार्यक्रम में डॉक्टर देव प्रकाश राय डॉक्टर शिल्पी सिंह, तूलिका श्रीवास्तव,डॉ रामधारी राम, डॉ विलोक सिंह डॉक्टर सतीश कुमार राय, अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अपना योगदान प्रदान किया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here