Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurअमौरा :मन्त्री दयालू ने किया औषधि केन्द्र का निरीक्षण

अमौरा :मन्त्री दयालू ने किया औषधि केन्द्र का निरीक्षण


गाजीपुर 09 जुलाई, 2023 (सू0वि0)- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ग्राम अमौरा तहसील सेवराई में जय श्री राम हर्बल फार्म एवं काशी ऑर्गेनिक नेचुरल प्रोडक्ट के तहत बने औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम की शुभारम्भ गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत  किया गया। मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष एवं खाद्द सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुर्वेद चिकित्सक एवं कार्यक्रम के आयोजक रंग बहादुर सिंह के द्वारा निर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय निरामया हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। परिसर में चंदन और नारियल के पौध का पौधरोपण किया। मा0 मंत्री जी नेे सम्बोधन में कहा कि जब भी कभी कोई अच्छी चीजें की शुरुआत करता है तो उनको शुरुआत में बहुत सहना पड़ता है बहुत सुनना पड़ता है। रचनाकार की रचना तैयार हो जाती है जब निर्माण पूरा हो जाता है। शुरुआती दौर में यहां के लोगो के लिए आपके कार्य आश्चर्य का विषय था। योग के बारे में कहा कि योग तो योगियों की चीज है। हर घर योग होता है, 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। वेद का मतलब विज्ञान, आयुवेर्द का मतलब होता है आयु का विज्ञान, आप स्वस्थ होंगे तो लाखो लाख रुपया बचा सकते है। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड का लाख या लिवर ट्रांसपेन्ट में 70 से 80 लाख लगता है कहा से आएगा। आज के परिवेश में बीपी के रोग ने सबको अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुकुल की उस प्रणाली को धन्यवाद दीजिये जिन्होंने इसे जिंदा रखा। आपके आंगन की तुलसी भी बहुत लाभकारी है। मात्र 50 वर्षाे में धरती का तापमान 4 डिग्री बढ़ गया। खान पान ने हमारी जीवन शैली को बदल दिया है। उन्होंने लोगो से आयुर्वेद और इसके फायदे के बारे में बताते हुए अपने जीवन शैली में शामिल करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अमौरा में 5 बेड के आयुष अस्पताल बनवाने का आश्वासन दिया। और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर नन्हे सिंह, रंजीत, परवेज सिंह, उमाशंकर सिंह, डॉ रामू सिंह, तेजबहादुर सिंह, रविशंकर सिंह, अक्षय सिंह, मनोज यादव भगवती राय, मीना शुक्ला, इन्द्रजीत तिवारी श्निर्भीक, बी. बी सिंह, राजेश शर्मा, फणीन्द्र राम, उमेश श्रीवास्तव, डा. मृत्युजय सिंह, रामनाथ सिंह, अरविन्द सिंह, रविन्द्र ग्रिरी, गौरव राठी, सौरभ राय, प्रमोद राय, सन्तोष जायसवाल, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जनमेजय उपाध्याय, अध्यक्षता सूर्य कुमार सिंह ने किया।
………………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular