कासिमाबाद। देश की राजधानी दिल्ली में कृषि बिल के विरोध और किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का किसान यात्रा स्थानीय तहसील मुख्यालय कासिमाबाद मे विधानसभा अध्यक्ष जय हिन्द यादव के नेतृत्व में निकालकर देश व प्रदेश की किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाले । कार्यक्रम में पुलिस से नोकझोक भी हुई और पुलिस ने समापन स्थल पर यात्रा में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यक्रम मे सामिल जय हिन्द यादव,आशा यादव,रामवृक्ष यादव,केशव यादव,हरिहर कुशवाहा,राम प्रकाश यादव,सिराज हैदर,विजय यादव,सुवास चन्द्र,चन्द्रशेखर,प्रदीप राजभर,विजय शंकर,राजीव,आशीष,रीतेश गौतम,राम जन्म चौहान,सुजीत कुमार,पंकज,अनिल,रामकृत,मनीष,प्रेमचंद प्रजापति तथा सुजीत साहनी का कोविड 19 को देखते हुए विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया।