Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomeSportsऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीता : इंग्लैंड को 19 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया...

ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीता : इंग्लैंड को 19 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 19 रन से हरा दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अच्छी बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया के दिए 295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआती हालत बेहद खराब रही थी। शुरुआत में ही इंग्लैंड की टीम का विकेट गिरता रहा एक समय ऐसा हुआ 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। एडम जंपा ने कप्तान ईयर मोरगन को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सैम बिलिंग्स में 110 बॉल पर 118 रन बनाते हुए पारी को संभाले रखा और अपने कैरियर का पहला शतक लगाया। उनके अलावा इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बैरस्टो ने 107 बॉल पर 84 रन की पारी खेली।

●टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 294 जिसमें मिशन मार्स ने 73 और ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 59 गेंद पर 77 रन की पारी खेली।

●इंग्लैंड 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी जिसमें लास्ट तक क्रीज पर रहे सैम बिलिंग्स ने 118 और जॉनी बेयरस्टो ने 84 रन की पारी खेली।

●दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login