गाजियाबाद जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने मनाया भगवान परशुराम का प्रकटोत्स्व
मोहित त्यागी
गाजियाबाद। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गाजियाबाद के जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के द्वारा भगवान परशुराम का प्रक्तोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व सचिव, बार एसोसिएशन गाजियाबाद के द्वारा भगवान परशुराम को भोग अर्पित किया। उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर विशाल भंडारे के संयोजक अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शर्मा के द्वारा अधिवक्ता साथियों व अन्य लोगों को भोजन प्रसाद का वितरण कराया गया। यहां आपको बता दें कि कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के व्यस्त रहने के कारण बार सचिव स्नेह त्यागी के द्वारा न्यायालय में अधिवक्ताओं के कार्य स्थगन का प्रस्ताव पास किया गया था।
कार्यक्रम में महेंद्र मुद्गल, बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष अनिल पंडित, मुकेश त्यागी बयाना, विनोद त्यागी, रवि शर्मा, चंद्रकांत सिंह, सुनील त्यागी, वरुण त्यागी बयाना, प्रमोद शर्मा, अजय भारद्वाज, नरेंद्र वत्स, संदीप चौधरी, दीपक त्यागी, राहुल त्यागी, सुरजीत सिंह, राजकुमार शर्मा, राहुल शर्मा आदि अधिवक्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद बार एसोसिएशन गाज़ियाबाद के सचिव स्नेह त्यागी द्वारा न्यायिक अधिकारियों, सभी अधिवक्ता साथियों व अन्य सभी सहयोगी का कार्यक्रम में सहयोग करने एवं उपस्थित रहने के लिए आभार प्रकट किया।