सेवराईं ।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के स्थानीय बजार में समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं सीसी सड़क एवं नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी एवं घटिया किस्म के ईट का प्रयोग होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी अनुसार ग्रामीणों की मांग पर जमानिया विधायक सुनीता सिंह के द्वारा भदौरा बाजार से लेकर मुख्य चौराहे तक एवं चौराहे से लेकर डोम बस्ती तक क्रमशः करीब 9 लाख 99 हजार, 7 लाख 68 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं सड़क के दोनों किनारे पक्की नाली निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित हुआ था। संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के बाद नाली निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से कार्रदाई संस्था के द्वारा नाली निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुराने पक्के नाली को ही घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग करके बनाया जा रहा है। इसके साथ ही नाली के सफाई ना होने के कारण कीचड़ के ऊपर ही ईटों की जुड़ाई किया जा रहा है। जिससे उसकी गुणवत्ता में बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही भविष्य में जलजमाव की समस्या भी बनेगी। लोगों ने संबंधित उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोषी कार्यदाई संस्था के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही मानकों के रूपरेखा अंतर्गत कार्य कराने की मांग की है। चेताया कि अगर मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस बाबत एसडीएम सेवराई रमेश मौर्या ने बताया की सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी करना दंडनीय है। अगर शिकायत मिलती है तो सम्बंधित से जांचकर दोषियों पर कार्यवाई कराया जाएगा।