Friday, May 2, 2025
spot_img
HomeDharm Karmशिव को चढ़ा भांग-धतुरा तो शाम ढ़लते उड़ा अबीर-गुलाल

शिव को चढ़ा भांग-धतुरा तो शाम ढ़लते उड़ा अबीर-गुलाल

गाजीपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद भर में धूमधाम से मनाया गया। भोर से जनपद के सभी शिव मंदिरॊं मे भक्तों के रेला लगा रहा। हिला मुख्यालय स्थित बड़ा महादेव मंदिर पर सुबह से ही हर-हर महादेव, जय जय शिव शम्भू के नारे के साथ शिव का प्रिय विल्वपत्र,धतूरा लेकर लोग पूजा-अर्चना करते रहे वहीं शाम ढलते ही लोगों की टोली झाल-मजीरा,ढोलक के साथ मंदिर पर जुटने लगे और भजन स्तुति में लीन हो गये। लोग अबीर-गुलाल से एक दुसरे को रंग कर शिव स्तुति में लीन हो गये। इसी क्रम में आस्था और विश्वास का केंद्र है महाहर धाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थानीय विकासखंड के सुलेमापुर देवकली गांव स्थित सिद्धपीठ शिवस्थली महाहर धाम भक्तों के लिए आस्था एवं विश्वास का एकमात्र केन्द्र है।इसकी एक अलग अपनी पहचान है।शिवस्थली के रूप में इसका नाम प्रमुखता से लिया जाता है।उत्तरी भाग पर स्थित इस धाम पर जहां महाशिवरात्रि पर भक्तों का रेला उमङता है। सावन में इस मंदिर में दर्शनार्थियों का सैलाब देखते ही बनता है।

महाहर धाम परिसर घंटों की आवाज से गुंजायमान रहता है।जहाँ पर एक तरफ पूरे पूर्वांचल के जिले सहित पड़ोसी राज्य के भी श्रद्धालु इस धाम पर पहुंचकर दर्शन पूजन कर बाबा भोलेनाथ से मन चाहा मुराद मांगते है।इस धाम कि ऐसी मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग का दर्शन करने से मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं।सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद भोले पूरी करते हैं।

कहा जाता है कि इस धाम का निर्माण राजा दशरथ ने कराया था।यह महल दशरथ के गढ़ी के नाम से विख्यात है।वेदों व पुराणों में वर्णित कथा के अनुसार श्रवण कुमार की यही पर राजा दशरथ के चलाए गए शब्दभेदी वाण से मृत्यु हो गई थी।धाम के दक्षिण तरफ श्रवणडीह नाम का गांव भी विद्यमान है,जहां पहले से बनाया गया श्रवण कुमार का मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है।धाम परिसर में शिव मंदिर के अलावा भगवान हनुमान, भैरव -बाबा,संत रविदास,भगवान ब्रम्हा की चार मुखी प्रतिमा,माँ दुर्गा की प्रतिमा,राधा-कृष्ण,राम-लक्ष्मण – जानकी,की प्रतिमा सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है।तेरह मुखी मुख्य शिवलिंग के साथ ही शिव-पार्वती की युगल मूर्ति भी अद्भुत व पूजनीय है।मंदिर के सामने उत्तर से दक्षिण तरफ दिशा में एक किलोमीटर तक लम्बा सरोवर है,जहां हजारों वर्ष पहले इस स्थान पर माँ गंगा का प्रवाह था,जो अब पूरईन झील के रूप में रह गया है।

सावन के प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के लिए यहां कांवरियो का रेला उमङता है बाबा का आर्शीवाद पाने के लिए भक्तों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।इस महाशिवरात्री के अवसर पर चार दिन चलने वाले मेलों में दर्शनार्थियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों द्वारा मेले का लुत्फ भी बढ़चढ़ कर ऊठाया जाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login