प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी (रजि०), नई दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में भाजम अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार सम्मिलित हुए।

0
313

नई दिल्ली: प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी (रजि०), नई दिल्ली का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर श्री गंगादीन जांगिड़ जी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 18 मार्च को सम्पन्न हुआ, जिसमें भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार सम्मिलित हुए।

विज्ञापन


समारोह के विशिष्ट अतिथि धर्म चन्द्र पोद्दार ने कहा कि बहुत ही सरल स्वभाव एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी और देश व समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाले परम आदरणीय श्री गंगादीन जांगिड़ जी का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
कहा कि वे अनेकों संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के भी संरक्षक हैं।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगादीन जांगिड़ ने समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस शुभ अवसर पर भारतीय जन महासभा के अनेकों लोगों ने अपनी बधाईयां प्रेषित की है।
श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुए इस समारोह में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान से भी सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here