पन्द्रह मार्च को बैठक की तैयारी जोर शोर से शुरु
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के 323 प्रदेश कार्य समिति के सदस्यो की घोषणा की है। जिसमें गाजीपुर जनपद के चार नेताओं का नाम है जबकि बलिया जनपद के सात नेताओं को जगह मिली है। गाजीपुर जिले से पूर्व एमएलसी बाबूलाल बलवंत, कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय व शोभनाथ यादव मनोनीत किये गये है। जबकि बलिया से नगेन्द्र पाण्डेय,विनोद शंकर दूबे,भरत सिंह, भगवान पाठक, बब्बन राजभर,राम इकबाल सिह व शेषनाथ आचार्य को मनोनीत किया गया है। देखें लिस्ट :


उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है।गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इसका ऐलान किया। उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी के स्थाई समिति में पीएम मोदी और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई नए और पुराने चेहरों को जगह मिली है।प्रदेश कार्यसमिति के स्थाई सदस्यों में इन नामों के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, केशरी नाथ त्रिपाठी सहित कुछ और पुराने चेहरे शामिल किए गए हैं. बता दें कि 15 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे होने वाली है।प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।