हरदिया फार्म के पास मिला नौतन के किराना व्यवसायी का शव

0
193

सुचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर बेतिया भेजा

मौत की खबर पर नौतन के खाप टोला गांव मे मचा चीख-पुकार

शमशाद अज़ीज
नौतन/पश्चिम चंपारण । जगदीशपुर थाना के हरदिया फार्म के पास गुरूवार की संध्या नौतन बाजार के किराना व्यवसायी संतोष कुमार साह का शव मिला है। घटना की सुचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने घर से जगदीशपुर के बनकट गांव मे अपने संबंधी के यहा नेवता मे जा रहा था । इसी दौरान हरदिया फार्म के पास दुर्घटना का शिकार हो गया । सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर एम जे के अस्पताल बेतिया भेज दिया। थानाधयक्ष रामबिनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को सुचना मिली कि हरदिया फार्म से महुअवा जाने वाली सड़क पर बाईक दुर्घटना हुई है। सुचना पाकर पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो देखा कि एक युवक नीचे गिरा हुआ है। और उसके बगल मे बाईक खड़ी है । जिसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचाया गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है । जांच के दौरान मिले आधार कार्ड से मृत युवक की पहचान नौतन के खापटोला निवासी राजदेव साह के पैंतीस वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप मे हुई है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here