कंचौसी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में बृजकिशोर राजपूत ने ठोका दावा

0
652

संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी।

दिनांक 08 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की झींझक नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण यादव के प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रत्याशी चयन में उपस्थित कन्नौज लोकसभा प्रभारी रामबृक्ष यादव तथा विधानसभा रसूलाबाद से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर की उपस्थित में आवेदन लिए गए। जनपद कानपुर देहात की नई नगर पंचायत कंचौसी जो कि पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होगा। जिसका उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव आयोग ने अनारक्षित आरक्षण सुनिश्चित किया है। पंचायत जनता के अनुसार ब्रजकिशोर राजपूत को समाजसेवी, शिक्षित और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। और बताते चले कि पूर्व में सरढ़ामऊ ग्राम पंचायत से ग्राम पंचायत चुनाव में सैकेंड रनर के रूप में रह चुके हैं। बृज किशोर राजपूत ने बताया है कि नगर पंचायत कंचौसी में पहली बार नगर निकाय का चुनाव होने जा रहा है। जिससे मैं समाजवादी पार्टी की तरफ चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से आवेदन कर मांग कर रहा हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here