भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को समाचार पत्र में छपे समाचार ‘जुगसलाई में पिता के साथ स्कूल जा रहे छात्र को बस ने मारा धक्का, मौत’ की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि *कृपया संज्ञान ले। स्थान-स्थान पर स्पीडोमीटर लगाये जाये। जिससे दुर्घटनाओं को टाला जा सके। स्कूली वैन चालकों को भी वार्निंग दी जाए।*
इसी ट्वीट में झारखंड के राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री कार्यालय, झारखंड पुलिस एवं पूर्वी सिंहभूम जिला की उपायुक्त को भी इसकी जानकारी दी गयी है।
श्री पोद्दार ने जनता के प्रत्येक वर्ग से अपील की है कि ट्वीट को अधिकाधिक लोग रिट्वीट करें जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
पोद्दार ने रिट्वीट करने के लिए अपने ट्वीट का लिंक भी जारी किया है, जो इस प्रकार है ; —
https://twitter.com/DharamChandraP4/status/1651833451388227584?t=xeACDlA_vMLwX5fpb_Xe4Q&s=19