गाजीपुर।सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार के वयोवृद्ध व्यवसाई मामा जी इंटरप्राइजेज के मालिक जमुना प्रसाद गुप्ता का 85 वर्ष के उम्र में असामयिक निधन हो जाने से क्षेत्र के व्यवसाइयों एवं लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई है। यह मूलरूप से गहमर के मूल निवासी थे। जो आर्मी से रिटायर्ड आने के बाद से ही भदौरा बाजार में व्यवसायिक कार्य मे जुट गए थे। काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिन्होंने शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव गहमर के नरवा गंगा घाट पर हिन्दू रीति रिवाज से किया जाएगा। इन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है। इनके दरवाजे पर लोगो के द्वारा पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है। इनके पुत्र शिव जी सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।