देर रात कप्तान की भृकुटी तनी, हुई कार्यवाही

0
196

पुलिस कप्तान ने बदले थानेदार
गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक ने बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल बदल किया है बीती देर रात जारी फरमान के बाद पुलिस महकमे बम हड़कम्प मचा है


मद्देनजर बताई जा रही है देर रात जारी आदेश केअनुसार बिरनो थाने की कमानअशोक कुमार मिश्रा को सौंप गई है पुलिस अधीक्षक द्वारा कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल गया गया है। जिसके क्रम में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मित्र को बिरनो थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी के साथ थानाध्यक्ष भांवरकोल राजेश बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर, थानाध्यक्ष नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह को थानाध्यक्ष भांवरकोल, चौकी प्रभारी हंसराजपुर कृष्ण प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष नंदगंज की नई तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here