Thursday, September 28, 2023
spot_img
Homebharatसतपाल मलिक को सीबीआई की नोटिस !

सतपाल मलिक को सीबीआई की नोटिस !

किसान का बेटा हूं , डरुगा नहीं: सतपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर का गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक के लिए खरी खरी बोलने की कीमत चुकाने का वक्त आ गया है. द वायर पर करण थापर से एक बातचीत में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद सरकार और भाजपा से बहुत सारे लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया. आरोप यहां तक लगा कि अतीक अहमद कांड इसलिए कराया गया ताकि लोग सत्यपाल मलिक के गंभीर आरोपों पर चर्चा न करने लगे.

सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के बाद ये कयास लगाया जाने लगा था कि जल्द ही इनको भी सीबीआई बुलाएगी. पर इतना जल्दी बुला लेगी, ये किसी को अंदाजा न था. रिलायंस बीमा प्रकरण में सीबीआई ने 28 अप्रैल को सीबीआई मुख्यालय आने का नोटिस सत्यपाल मलिक को भेजा है. ये बीमा वाला क्या मामला है, इसके बारे में भी पता करना पड़ेगा.( स्रोत : भड़ास4मीडिया)

सीबीआई के सम्मन के बाद सतपाल मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया है और कहा है कि किसान का बेटा हूं,घबराउगा नहीं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular