गाजीपुर । जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार के 7 वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जिला कार्यालय सकलेनाबाद पर पटाखे छोड़ मिठाई बाँट खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जदयू विनीत तिवारी ने कहा कि भितरघात से लेकर विरोधियो तक के निशाने पर रहे नीतिश कुमार जी 15 साल लगातार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद विषम परिस्थितयो के विपरीत जो सीटें आई है वो नीतीश जी की एक अच्छी गुणवत्ता का प्रमाण है। हमे पूर्ण विश्वास है कि ये NDA सरकार बिहार के विकास की एक नई इबारत लिखेगी और अधूरे पड़े विकास कार्य व योजनाओं में तेज़ी लाने का कार्य करेगी। इसी आशा के साथ मैं नीतीश कुमार जी व उनके साथ शपथ ले रहे सभी मंत्रियो को तहेदिल से बधाई देता हूं।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस जीत के लिए हम बिहार की जनता का हृदय से शुक्रिया करते है कि इतनी विषमता के बाद भी जनता ने नीतीश जी पर भरोसा जताया और उन्हें सातवी बार मूख्यमंत्री बना बिहार का गौरव बनाया। उपस्थित नेताओं ने नीतिश व साथ में शपथ ले रहे सभी मंत्रियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर सुनील सिंह, साकिब रहमान उर्फ खुर्रम,संग्राम सिंह यादव,राजकुमार श्रीवास्तव,उदय नारायण चौबे,जब्बार राईनी, मनीष पटवा,अजय गुप्ता,मनोहर खरवार,विनय तिवारी, परवेज राईनी
राजेश कुशवाहा,शुभम सिंह विनय कुमार,राम करन यादव,प्रिंस भारती,ओम नारायण यादव,गोपाल उर्फ टूरि आदि लोग उपस्थित थे।