Friday, February 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipur10-10 निपुण बालक एवं बालिकाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र

10-10 निपुण बालक एवं बालिकाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र

ब्लाक संसाधन केन्द्र देवकली बरहपुर

स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर किया विशाल सिंह चंचल का स्वागत


गाजीपुर 05 अप्रैल, 2023 (सू0वि0) । आज बुद्ववार 05 अप्रैल को ब्लाक संसाधन केंद्र शिक्षा क्षेत्र देवकली बरहपुर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल का स्वागत विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सैदपुर उपेन्द्र पटेल द्वारा पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे उपजिलाधिकारी उपेन्द्र पटेल का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा पुष्प गुच्छ ,स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर किया गया व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली द्वारा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय बरहपुर की छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना गीत एवं कंपोजिट विद्यालय रामपुर मांझा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया जाए ,इसके लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित है ,इसी क्रम में विधान परिषद् सदस्य द्वारा 10 बच्चों का नामांकन प्रवेश फॉर्म भरकर किया गया तत्पश्चात नामांकित छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित करते हुए बच्चों में मिष्ठान भी वितरित किया गया। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय बुढ़नपुर एवं तारडीह के बच्चों द्वारा क्रमशः जुडो-कराटे एवं योगा प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके उपरान्त कक्षास्तर के अनुरूप भाषा एवं गणित विषय के निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले 10-10 निपुण बालक एवं बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया तत्पश्चात कक्षा कक्ष संचालन में सकारात्मक योगदान एवं नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों को करने वाले ब्लाक के सर्वाेत्तम अध्यापक एवं शिक्षामित्रों, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने वाले विकास खण्ड देवकली के 10 ग्राम प्रधानो एवं सामुदायिक सहभागिता में सक्रीय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को भी विधान परिषद् सदस्य, उपजिलाधिकारी सैदपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। तत्पश्चात विकास खण्ड देवकली के अध्यापकों द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बाइक रैली निकाल कर जन समुदाय को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया।
विधान परिषद् सदस्य ने अपने उदबोधन में कहा कि गाँव का प्रत्येक बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे ,प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उपजिलाधिकारी सैदपुर ने वहा उपस्थित ग्रामवासियों से आवाहन किया कि जनसमुदाय को अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराने का आवाहन किया। जिला बेसिक शिक्षा गाजीपुर हेमंत राव ने कहा कि जिस तरह पिछले शैक्षिक सत्र में जो उपलब्धि जनपद को प्राप्त हुई थी इस वर्ष भी उसी उर्जा के साथ 6 से 14आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने हेतु बेसिक विभाग गाजीपुर कटिबद्ध है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने वंचित वर्ग,बाफोर्स, एवं मुसहर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु न्याय पंचायत से लेकर ब्लाक स्तर तक की कार्ययोजना पर कार्य करने का विश्वास कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को दिलाया।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी,जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता,ए०आर०पी० आदि लोग उपस्थित थे। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली श्री उदय चन्द्र राय ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login