छत में लगे हुक में लटककर दी जान

0
165

गाज़ीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट गांव के दलित बस्ती में रविवार को एक युवक ने कमरे में लगे गार्डर के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव निवासी कुलदीप गौतम (23) के परिवार के लोग घर पर नहीं थी। सिर्फ कुलदीप गौतम और उसकी पत्नी ही मौजूद थी। अचानक घर से रोने बिलखने की आवाज सुनाई देने पर पास- पड़ोस के लोग जब घर में पहुंच तो देखा कि युवक फंदे के सहारे झूल रहा था। लोगों के शोर मचाने पर गांव के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़ गए। तब- तक परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी पायल देवी और मां गंगाजली सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक घर पर मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घटना की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here