Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurजनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कीजिए,आख्या में सब चंगा मिलेगा

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कीजिए,आख्या में सब चंगा मिलेगा

गाजीपुर ( 16 सितम्बर) । मामला ग्राम सभा सुहवल का है।घर के सामने एक महीने से नाली का कचड़ा निकाल कर रखा गया लेकिन सफाई नहीं हुई 7.9.2022 को अमित कुमार पांडेय द्वारा जनुनवाई द्वारा शिकायत करने पर भी सफाई नहीं हुई उल्टे 15.9.2022 को सफाई का गलत आख्या दे दिया गया।


ये सब हो रहा है सफाईकर्मियों से काम न लेने और उनसे इसके बदले सुविधा शुल्क लेने के चक्कर में। उक्त आरोप राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने लगाया है।
सालों साल ग्रामसभा में कही सफाई नहीं होती हैं होती भी हैं तो ऐसे ही कचड़ा निकाल कर महीनों महीनों फेका नहीं जाता हैं। इस बाबत जब जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया जाता है तो आख्या में सब चंगा सी दिखा कर मामला निष्पादित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular