Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurकम्पोजिट विद्यालय सुहवल पहुंचे बी.एस.ए.,किया सराहना

कम्पोजिट विद्यालय सुहवल पहुंचे बी.एस.ए.,किया सराहना

व्यापारी/समाजसेवी अजय अग्रहरि सम्मानित

गाजीपुर। जनपद की बेसिक शिक्षा को जन सहयोग के माध्यम से और अधिक संसाधनों से समृद्ध करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बेसिक शिक्षा विभाग की कवायद रंग लाने लगी है । आज शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय सुहवल में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी तथा जन सहयोग से प्राप्त टीवी का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सबसे पहले सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं के स्वागत गीत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास में नई टीवी का लोकार्पण किया तथा बच्चों के समक्ष टीवी में कार्यक्रम दिखाए गये। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने उपस्थित शिक्षकों अभिभवकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए रोज नए-नए तौर तरीके, इलेक्ट्रॉनिक संसाधन और डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में जनता के सहयोग से विद्यालयों में और अधिक संसाधन जुटाने का हम प्रयास कर रहे हैं। ताकि समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे हुए अभिभावकों और उनके बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक और नए संसाधनों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सके। यही शिक्षा बच्चों के भविष्य के लिए कारगर साबित होगी तथा आने वाले भविष्य में बच्चे भारत का नाम रोशन करेंगे । विद्यालय के अध्यापक राजेश दुबे ने बताया कि, हम अजय जी के पास सहयोग के लिए मात्र ₹1000 दान स्वरूप मांगने गए थे ,परंतु अजय जी ने विद्यालय के लिए स्मार्ट टीवी दे दिया lउन्होंने कहा की मास्टर साहब आप लोग बच्चों के लिए इतना कुछ करते हैं, आपके कार्य के आगे हमारा यह छोटी सी भेंट कुछ भी नहीं है।समारोह में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर छात्र छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन शिक्षा देने के प्रयास में अग्रसर है । कम्पोजिट विद्यालय सुहवल को टीवी सहयोग करने वाले लब्ध प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी अजय अग्रहरि को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।


खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी,माधव सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौतम यादव प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार उपाध्याय, सतीश कुमार उपाध्याय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,ए आर पी राजीव सिंह, संतोष कुमार पांडे प्रमुख थे। कार्यक्रम में एआरपी संतकुमार ,राजेश दुबे, अवनीश चंद्र राय ,शैलेंद्र कुमार राय नीरज सिंह ,श्वेता जायसवाल, महेंद्र यादव जानकी गुप्ता ,सीमा पांडे प्रमुख थे ।कार्यक्रम का संचालन यूट्यूबर व शिक्षक राजेश कुमार दुबे ने किया ।आभार प्रदर्शन प्रेम कुमार उपाध्याय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular