शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर ढ़ोटारी में शोक सभा

0
177

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर आज सोमवार को श्री गाँधी इण्टर कॉलेज ढोटारी में शोक सभा का आयोजन किया गया।

मालूम हो कि श्री शर्मा का नाम प्रदेश में बड़े शिक्षक नेता के रुप में शुमार रहा है। पिछले विधान परिषद चुनाव में बुरी तरह हार हुई थी जिनका निधन शनिवार को हो गया था। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पं०छविनाथ मिश्र ने कहा कि श्री शर्मा आजीवन शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ते रहे। उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण था। हम सबने अपना सबसे बड़े प्रणेता को खो दिया है। शिक्षक जगत सदैव इनका ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य छविनाथ मिश्र के अलावा राजनेति तिवारी, राकेश सिंह,संजय,जितेंद्र, अमित पांडेय, अभिषेक सिंह, श्रीराम सिंह श्रीनिवास सिंह,विनय मिश्र सहित विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here