Friday, April 25, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurजिले की बिजली व्यवस्था चरमराई,विपक्ष सहित उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले की बिजली व्यवस्था चरमराई,विपक्ष सहित उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस और सपा ने सौपा ज्ञापन,दी आन्दोलन की चेतावनी

गाजीपुर

आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में बिजली विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण पूरे जनपद में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है विद्युत व्यवस्था को तुरंत बहाल करने के लिए जनपद के जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया । सुनील राम ने कहा कि अगर आज बिजली की व्यवस्था नहीं सुधरी तो कल जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से धरना प्रदर्शन चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा जिसमें पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी शहर से लेकर देहात के लोग काफी परेशान हैं जिसमें अस्पतालों में मरीज भी परेशान हैं छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान हैं पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है प्रशासन के लोग अगर इस पर ध्यान नहीं दिए तो निश्चित रूप से जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने को बाध्य होगी !

ज्ञापन देते नेतागण

उधर अचानक बिजली की कटौतीको लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला वही समाजवादी पार्टी ने लोगों की समस्याओं को संज्ञान मे लेते हुए जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा पत्रक भेजा गया। इस मौके पर रामधारी यादव ने कहा की लगातार विद्युत कटौती से जनपद में पानी की सप्लाई बंद हो गई है जिससे लोगों के दिनचर्यामें तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं समाजवादी पार्टी पूर्व से ही जनता की लड़ाई लड़ती रही है और भविष्य में भी लड़ती रहेगी यदि बिजली की कटौती को नहीं रोका गया और बिजली को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एवं नेता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के का काम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण देश को गुलामी की बेड़ियों में डालने का षड्यंत्र है। तानाशाही सरकार देश को बेच कर एक बार फिर देश को गुलामी की ओर अग्रसर कर रही है। उन्होंने बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को जायज बताते हुए उन्होंने महामहिम से मांग किया कि बिजली कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए निराकरण किया जाए एवं जिला प्रशासन से मांग की कि बिजली एवं पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें। जिससे आम जनमानस के साथ साथ पशुओ को भी राहत की सांस मिले। इस दौरान अशोक बिंद, महासचिव निजामुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष तहसीन अहमद, सदर विधानसभा अध्य्क्ष दिनेश यादव, नगर अध्य्क्ष कन्हैया विश्वकर्मा, रामयश यादव, आत्मा यादव, चंद्रिका यादव, युवा नेता अभिनव सिंह, युवा नेता आरिफ खान, छत्रसंघ अध्य्क्ष राकेश यादव, यूथ ब्रिगेड अध्य्क्ष विनोद पॉल, अनिल यादव, रमेश यादव, रामलाल प्रजापति, केदार नाथ यादव प्रधान, जिलाध्यक्ष सदानंद कनौजिया, ओमप्रकाश यादव, पप्पू यादव, उदय यादव, राजेश गौड़, श्यामा यादव, रामवृक्ष यादव, अभिषेक चौरसिया, रजनीश मिश्र, सिबलु खान, बाबी चौधरी, संग्राम यादव, लड्डन खान आदि मौजूद रहें। भदौरा ब्लाक के सेवराईं स्थित उपकेन्द्र पर भी क्षेत्रीय उपभोक्ताओं द्वारा जमकर बवाल काटने की सूचना है।

ज्ञापन सौपते सपाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login