Wednesday, November 29, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगहमर में देशी शराब के सेल्समैन को मारी गोली, बिक्री का रुपया...

गहमर में देशी शराब के सेल्समैन को मारी गोली, बिक्री का रुपया लूटकर हुए फरार

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी एवं गल्ले से बिक्री का सारा रुपया लेकर भी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर हत्या का जल्द अनावरण करने के लिए पुलिस की 4 टीम गठित की है।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा तट पर बसे भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह 45 वर्ष पुत्र रामअवध सिंह निवासी तुर्कवली रौनापार जनपद आजमगढ़ रोज की भांति दुकान पर बैठा हुआ था कि देर रात करीब 10:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश बिक्री का रुपए भी लूटकर फरार हो गए। घटना के सूचना मिलने पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस घायल सेल्समैन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही सेल्समैन ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए घटना के बारे में जानकारी ली एवं जल्दी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर मामले का अनावरण करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि बिहार प्रांत के बदमाश शराब के लिए आए हुए होंगे जो शराब न देने पर सेल्समैन को गोली मार दी। गौरतलब हो कि भतौरा गांव कर्मनाशा नदी के तट पर है और यहां बिहार प्रांत के लोग आए दिन शराब का सेवन करने के लिए आते हैं। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारने की सूचना रात्रि 11:00 बजे मिली मौके पर पहुंच कर घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या बॉलीवुड का मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सेल्समैन को कंधे और सीने के नीचे लगी गोली। लूट की नीयत से आए बदमाशों ने शराब न देने के कारण सेल्समैन को कंधे और सीने के नीचे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular