हमीद सेतु पर प्रकाश की व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग

0
274

जर्जर साधन सहकारी समिति भवन सहित विभिन्न मांगों को लेकर युवानेता आशुतोष ने दिया ज्ञापन

जिलाचिकित्सालय में सर्जन व निष्चेतक नियुक्त कराने की मांग

गाजीपुर । समस्या हर समय हर किसी के साथ रहती है। कोई समस्या दिखाकर समाधान की तलाश करते हैं तो कोई मन मार कर झेलते रहता है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय समस्या से त्रस्त कुछ युवाओं ने समाधान के तलाश में आज जिलाधिकारी से मिल आये। समाधान हो न हो ये युवा क्षेत्र की समस्याओं को  सरकार के नुमाइन्दों से रुबरु कराने का ध्येय बना लिए हैं।

आज गुरुवार को युवा छात्रनेता आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी मंशाराम वर्मा से मिलते हुए कहा कि हम इन समस्याओं के आलोक में शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही की मांग करते हैं। युवानेताओं की मांग में भ्रष्टाचार,साधन सहकारी समिति के जर्जर भवन,सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के लिए दुबारा सर्वे कराने,सुहवल में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा और वीर अब्दुल हमीद सेतु के दोनों तरफ विद्युत बल्ब लगवाने की मांग सहित क्षेत्र की खराब पड़ीं ट्यूबबेल ठीक कराने की मांग  शामिल है। इन युवा नेताओं की नजर अपने क्षेत्र के साथ-साथ जनपद मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय पर भी रही जहां विगत दो साल से कोई सर्जन और निष्चेतक(आपरेशन के दौरान बेहोश करने वाले एक्सपर्ट) न होने से जिले भर के ग्रामीण व शहरी मरीज गैर जनपद जाने को बाध्य हैं। यही नहीं गंभीर किस्म के रोगी इलाज के अभाव में रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

2009 में प्रकाशित खबर की कटिंग ।

युवा नेता ने भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2009 में पीजी कालेज के तत्कालीन वरिष्ठ नेताओं के साथ आशुतोष आदि ने आन्दोलन/अनशन कर वीर अब्दुल हमीद सेतु पर प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की थी तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने सोलह लाख रुपये इस कार्य के लिए देने का आश्वासन दिया था बल्कि शीघ्र ही अवमुक्त भी करा दिया था बावजूद पुल पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो पाई। अथवा ‘कार्य’ कब करा दिया गया पता नहीं चला। चुकि इस धन को आवंटित हुए ग्यारह वर्ष बीत गये हैं लेकिन जांच किया जाय तो कई रहनुमाओं की कलई खुल जाएगी। इसके अलावा सुहवल में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा की भी मांग की है ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पडे़। क्षेत्र की किसानों और किसानों के लिए कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए साधन सहकारी समितियों का भवन जर्जर हो गया है। सुहवल और डेढ़गावां स्थित इन समितियों के  जर्जर भवन में बैठने की मजबूरी है। इसके अलावा केन्द्र सरकार के बहुप्रचारित आयुष्मान योजना का दुबारा सर्वे कराने की मांग की है ताकि जो भी लोग छुट गये हैं उनका कार्ड बन सके। इन विभिन्न बिन्दुओं को लेकर युवा नेता ने शीघ्र निस्तारण की मांग की है।

सुहवल स्थित जर्जर साधन सहकारी भवन।
साधन सहकारी समिति डेढ़गांवा का जर्जर भवन।

ज्ञापन देने वालों में पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश यादव,नितिन यादव,अजय यादव,रोहित सिंह,राजेश यादव,सिनू अली,गोलू चौधरी,राम अवतार यादव,अखिलेश यादव व महेश चौधरी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here