जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनुक्ता होंडा एजेंसी का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मनोज सिन्हा ने उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरा शरीर केवल कश्मीर में है लेकिन मेरा मन गाजीपुर में रहता है। अनुक्ता होंडा एजेंसी खोलने के लिए राहुल राय को उन्होने बधाई दी और आशीर्वाद किया कि वह हमेशा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि इस होंडा एजेंसी से गाजीपुरवासियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बाइकों के साथ-साथ सर्विंसिंग, स्पेयर पार्ट्स और सुरक्षा की भी गारंटी मिलेगी। मुख्य अतिथि का स्वागत होंडा एजेंसी के एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. यूसी राय ने किया। इस अवसर पर गाजीपुर के गणमान्य नागरिक पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, कांग्रेस नेता रविकांत राय, पूर्व एमएलसी विजय यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से गाजीपुर में उप राज्यपाल
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES