Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurनेहरु स्टेडियम गाजीपुर में अंडर 19 का आखिरी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैच...

नेहरु स्टेडियम गाजीपुर में अंडर 19 का आखिरी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैच कल गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच होगा :-  शाश्वत सिंह

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इंटरडिस्ट्रिक्ट मैच नेहरु स्टेडियम में चल रहा है कल अंडर 19 का आखिरी मैच गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच होना है है | 28 से अंडर 16 के जो मैच होने थे वो 28 से न होकर 29 से शुरू होंगे | 29 को पहला मैच गाजीपुर और बलिया के बीच है 30 को मऊ और आजमगढ़ के बीच होंगे | 31 को पहले दिन और दुसरे दिन के हारी टीम के बीच होगा | 1 को पहले और दुसरे दिन के जीती टीम के साथ होगा | नियत तिथि को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपने चेस्ट नंबर व पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular