गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इंटरडिस्ट्रिक्ट मैच नेहरु स्टेडियम में चल रहा है कल अंडर 19 का आखिरी मैच गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच होना है है | 28 से अंडर 16 के जो मैच होने थे वो 28 से न होकर 29 से शुरू होंगे | 29 को पहला मैच गाजीपुर और बलिया के बीच है 30 को मऊ और आजमगढ़ के बीच होंगे | 31 को पहले दिन और दुसरे दिन के हारी टीम के बीच होगा | 1 को पहले और दुसरे दिन के जीती टीम के साथ होगा | नियत तिथि को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपने चेस्ट नंबर व पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें |
