डा०अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक

0
164

कंचौसी में 65वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता) डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब जी के 65 वें परिनिर्वाण दिवस अंबेडकर पार्क कंचौसी में दिबीयापुर थाने के स्टाफ ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की| इस मौके पर दिबीयापुर थाने के मूलेंर्द सिंह चौहान, कंचौसी चौकी इंचार्ज राम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल दरबार सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह आदि ने पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के जनक एवं निर्माता थे। उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए आज हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

दिबियापुर थानाकर्मी पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए।

इसी क्रम में कई दिनों से अंबेडकर पार्क कंचौसी में चल रहा कृषि विधेयक के विरोध धरना प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रीय किसान और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश चंर्द, पूर्व प्रधान अजय कठेरिया, अनिल वर्मा, गिरीश सिकरवार, आदर्श कुमार उर्फ वाली आदि ने डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब को पुष्पांजलि अर्पित की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here