दिबियापुर/ औरैया। ( विपिन गुप्ता) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते समय ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।
महिला दिबियापुर के वीर अब्दुल हमीदनगर की बताई जा रही है।स्थानीय लोगो के अनुसार महिला ट्रैन में खाने पीने व पान मसाला बेचती थी जिससे उसका जीवन यापन होता था। महिला के हाथ मे उसका नाम सुनीता लिखा है।