वाराणसी : ठाणे की क्राइम ब्रांच ने यूपी के वाराणसी में ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।यहां एक गांव में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। महाराष्ट्र पुलिस ने जब गांव में रेड की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से ड्रग्स सहित करीब 28 करोड़ की सामग्री जब्त की है।गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय आफताब अजीज जयनाथ चांदबली यादव उर्फ कांचा राधेश्याम सिंग उर्फ अंकित हुसैन सलीम सैय्यद शामिल हैं ।

अधिकारियों के मुताबिक, इस कहानी की शुरुआत 24 जनवरी 2024 से लेकर 13 फरवरी 2024 तक के बीच शुरू हुई. सूचना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को ड्रग्स तस्करी मामले में पहले मुंबई से सटे वसई-नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय आफताब अजीज मलाडा निवासी वसई,पाम कोर्ट नालासोपारा, 27 वर्षीय जयनाथ चांदबली यादव उर्फ कांचा निवासी सागर अपार्टमेंट नालासोपारा वसई, 32 वर्षीय शेर बहादुर राधेश्याम सिंग उर्फ अंकित निवासी शिवदर्शन बिल्डिंग ओसवालनगर नालासोपारा वसई और 48 वर्षीय हुसैन सलीम सैय्यद शामिल है।