दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

0
142

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।पंजाब से लेकर जम्‍मू कश्‍मीर तक इसका असर देखने को मिला है। तेज झटकों के बाद घबराए लोग घरों के बाहर आ गए. हालांकि अभी तक जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि इस भूकंप ने कुछ महीने पहले आई एक रिसर्च की याद दिला दी है. रिसर्च में दावा किया था हिमालय पर्वतमाला में बड़ा भूकंप आने की आशंका है और भविष्य में अगले बड़े भूकंप की तीव्रता आठ या इससे अधिक रह सकती है. बहुत आशंका है कि यह हमारे और आपके ही जीवनकाल में ही आए. अध्ययनकर्ताओं ने कहा था कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के आने से इस घनी आबादी वाले देश में जानमाल की अभूतपूर्व क्षति हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here