गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसान को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि नंदगंज क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी चंद्रबली यादव (52) सोमवार की देर शाम अपने छोटे भाई राकेश यादव के साथ अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान राकेश लघुशंका की वजह से रुक गया, जबकि चंद्रबली आगे निकल गया। घर से लगभग 70 मीटर दूरी पर सरसो के खेत में पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाश चंद्रबली पर फायर कर दिया। गोली उसके सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही छोटा भाई राकेश यादव भी वहां पहुंच गया। परिवार के लोग आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई राकेश यादव की तहरीर पर 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।