दिलदारनगर टू ताड़ीघाट दौड़ेगी विद्युत इंजन

0
279
DILDAR-NAGAR-TO-TADIGHAT

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर, दानापुर मंडल के दिलदारनगर – ताड़ीघाट रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन करने को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिमंडल एएम चौधरी ने हरी झंडी दे दी है। 19 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद बीते 14 अगस्त को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था।

दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को मऊ रेल लाइन से जोड़ने के लिए गंगा नदी में रेल सह रोड ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इस रेल पुल के चालू होने के बाद दिलदारनगर ताड़ीघाट रेल खंड जो अब तक केवल ताड़ीघाट तक है वह गाजीपुर होते हुए मऊ से सीधे रेल लिक से जुड़ जायेगा जो बिहार से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग होगा । विद्युतीकरण के बाद इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन के परिचालन से आस-पास के लोगों खासकर दैनिक यात्री लाभान्वित होंगे हैं । विद्युतीकृत रेलखंड़ों पर डीजल इंजन के बजाए विद्युत इंजन से ट्रेनों के चलाये जाने से जहां एक ओर रेल परिचालन के संचालन में सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर कार्बन उत्सर्जन में आने के कारण जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here