Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurसांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

गाजीपुर। डाही स्थित KUN आदर्श कान्वेंट स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक अमरदीप सिंह ने कहा कि आजादी हमें बहुत सहर्ष से मिली है। आजादी के दिवानो ने अपनी कुर्बानी देकर इस देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया। इस आंदोलन में हजारों वीर जहां अपने गतिविधियों से अंग्रेजी सेना से लोहा ले रहे थे उसी समय महात्मा गांधी कुटनीतिज्ञ और राजनीतिक रूप से अंग्रेजों की जड़ें कमजोर कर रहे थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश सिंह थे। विशिष्ट अतिथि धनंजय सिंह व दिवाकर सिंह ने विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। वहीं अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कक्षा अध्यापक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेमशंकर मिश्र, भरत यादव,सत्यप्रकाश यादव, रमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संतोष यादव, दयाशंकर सिंह,दीपक राम, राजेश पाण्डेय,पियुष कुमार, शिवकुमार सिंह, हरिश्चंद्र बिंद,गुंजा यादव, नम्रता शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रधानाध्यापक वंशबहादुर तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत किया । प्रबंधक अमरदीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन लक्ष्मण कुमार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular