Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurयूपी टी20 में चयनित पवन राय का विशेष संवाददाता द्वारा दूरभाष पर...

यूपी टी20 में चयनित पवन राय का विशेष संवाददाता द्वारा दूरभाष पर की गयी वार्ता के अंश।


मैं पवन राय जनपद गाजीपुर के करिमुद्दीनपुर गाँव का रहने वाला हूँ। मेरे पिता जी श्री आनंद बिहारी राय मध्यम वर्गीय किसान हैं| बचपन से ही मेरी क्रिकेट में रूचि रही है | \जिसमें मेरी माँ व पिता जी ने संघर्ष करते हुए बखूबी साथ दिया। बचपन से ही अपने खर्चों को कम कर अपनी रूचि के अनुरूप क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया दिया था।

स्थानीय गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत विगत 4-5 वर्षों से क्रिकेट खेल रहा हूँ । | शाश्वत सिंह भैया, जो कि वर्तमान में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, ने क्रिकेट के प्रति मेरे रुझान को देखते हुए शुरू से ही क्रिकेट के बारीकियों से अवगत कराते हुए निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं | उनके इस कार्य के लिए मैं आजीवन आभारी रहूँगा | साथ ही में वैभव भैया, जो कि क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष हैं, को भी धन्यवाद देता हूँ जिनकी एकेडमी में मैंने निरंतर अभ्यास किया | साथ ही एसोसिएशन को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने बल्लेबाजी में निखार लाने के उद्देश्य से बोलिंग मशीन के साथ-साथ समय-समय पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराया।

एकेडमी के कोच रंजन सिंह ,हेड कोच संजय सर के प्रति कृतार्थ व्यक्त करता हूँ जिन्होंने समय-समय पर अपना बहुमूल्य समय निकाल कर मेरा मार्गदर्शन किया | इन सबसे ऊपर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सहित पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाडियों के संरक्षक संजीव कुमार सिंह के प्रति भी कृतज्ञ हूँ जिनके शुभाशीष से आज मैं क्रिकेट जगत में अपने नए सफ़र का शुरुआत करने के अग्रसर हूँ | उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है | उनके अथक प्रयास व समर्पण के कारण ही न केवल मेरा बल्कि मेरे मेरे अतिरिक्त कई क्रिकेट खिलाडियों को नयी पहचान मिली है | उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों का आर्थिक रूप से सहयोग किया है जिससे की किसी कि प्रतिभा दब न सके | यूपी टी20 में मेरा चयन होना उनके अथक प्रयास का सकारात्मक परिणाम है, जिसके लिए मैं पुनः अपने परिजन सहित आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular