शराब की दुकानों पर गहन जांच में जुटे रहे आबकारी अधिकारी

0
167

क्रास चैकिंग कर शराब ठेकों के निरीक्षण

कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । नहर बाजार औरेया व कानपुर देहात की सीमा पर संचालित अंग्रेजी व बियर शराब ठेको का आज सोमवार को औचक निरीक्षण किया। आबकारी इंस्पेक्टर औरेया जे. एन. सिह की टीम द्वारा किया गया जहाँ स्टाक रजिस्टर में अंकित संख्या के अनुसार माल का मिलान करने के साथ ही बिक्री की रकम निर्धारित मूल्य एवम नकली माल आदि की गहन जानकारी दुकान व आस पास के लोगो से की गई दो घन्टे से अधिक चली जाच में शराब खरीदने वाले लोगो की आसपास भीड देखी गई जाच के बाद टीम के लोगों ने किसी तरह की गड़बड़ी मिलने से इन्कार किया है। जिसमे आबकारी अधिकारी आदि सर्किल टीम इस्पेक्टर विनोद कुमार व सिपाही दिलीप कुशवाहा, संजय गौतम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here