कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता)।केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि बिल के विरोध में आज सोमवार को 18वे दिन भी किसानो का धरना जारी रहा । किसानों को जागरूक करने के लिए अब गांव चलो अभियान चलेगा ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। 22 दिसंबर को ग्राम सूखमपुर में पहली किसान : ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा। गिरीश सिकरवार ने कहा कि सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है उन्हें आतंकी बताया जा रहा है कहा की सही स्थिति की जानकारी देने के लिए किसानों के बीच जाना जरूरी है। पूर्व प्रधान अजय कुमार लाखन सिंह यादव शिवनारायण गौतम महेश चंद्र विद्या राम कश्यप आदर्श कश्यप राम महेश सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े- बिचौलियों पर होगी एफ.आई.आर: डीएम
इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन औरैया के जिलाध्यक्ष उमाशंकर राजपूत ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 22 दिन पूरे होने के बावजूद भी सरकार ने कोई फैसला नहीं है जबकि सरकार किसानों को ही गलत ठहरा रही है और किसानों को आतंकी बता रही है जिसके चलते दिल्ली में कर रहे आंदोलन के सभी किसानों व भारतीय किसान यूनियन ने भूख हड़ताल करने का फैसला कर लिया। कल से दिल्ली के सभी किसानों हड़ताल पर बैठेंगे । श्री राजपूत ने कहा कि भारत सरकार किसानों को भ्रमित कर रहे हैं तो इसलिए किसानों को कंचौसी के आस-पास क्षेत्र के सभी ग्रामों एवं चौपालों में जाकर किसानों को जागरूक करना होगा।