पिता पुत्री ने किया नामांकन 

0
226

गाजीपुर ।सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी नामांकन करने कलेक्ट्रे पहुंच गए हैं। प्रस्तावकों के साथ अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी पहले नामांकन करने पहुंची। इसके बाद अफजाल अंसारी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंचे।

गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार रोचक चुनाव होगा। एक जून को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सपा से अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी के नाम चार-चार सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा गया है और आज अफजाल अंसारी नामांकन भी करने जा रहे हैं। वहीं, उनकी उम्मीदवारी पर भी खतरा मंडरा रहा है।

वजह ये है कि उन्हें गैंगस्टर एक्ट में सुनाई गई सजा के खिलाफ दायर अपील की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही सुनवाई होनी है। इस बीच सजा बढ़ाने के लिए कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने क्रिमिनल रिवीजन दाखिल की है। दोनों अपीलों की एक साथ सुनवाई का आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है। 

75गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु आज पॉचवे दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट से 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
जिसके क्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख निर्दल प्रत्याशी ज्ञानचन्द्र बिन्द स्व0 बल्ली ग्राम व पोस्ट-अन्धऊ गाजीपुर द्वारा 01 सेट,  निर्दल प्रत्याशी नुसरत अंसारी पुत्र अफजाल अंसारी शेखटोला जमालपुर मु0बाद द्वारा 01 सेट एवं समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नुसरत अंसारी पुत्र अफजाल अंसारी द्वारा 01 सेट में  नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया। उसके उपरान्त समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पुत्र सुबहानुल्लाह अंसारी ग्राम शेखटोला जमालपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा 02 सेट में नामांकन,  इस्लाम पार्टी बिन्द के प्रत्यशी मो0 साद आदिल पुत्र मो0 शबीहुदद्ीन मु0- बरबरहना, पो-सिटी गाजीपुर द्वारा 01 सेट, युग तुलसी पार्टी के प्रत्यशी आदित्य श्रीवास्तव पुत्र उमेश चन्द्र ग्राम व पोस्ट- खरिहारीन थाना तरवॉ जिला आजमगंढ द्वारा 01 सेट, एवं निर्दल प्रत्याशी सुनील पुत्र रामजी ग्राम गोविन्दपुर जंगीपुर द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।  
…………………………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here